खूंटी में तेज रफ्तार बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल
खूंटी, 23 दिसंबर (हि.स.)। शहर के भगत सिंह चौक के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार महिंद्रा बोलेरो वाहन (जेएच 01ईजेड-4179) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पथ निर्माण विभाग के जरिये लगाए गए दिशा सूचक बोर्ड के मजबूत पिलर और पोल से टकराते हुए एक दुकान के शेड में जा घुसा।
इस दुर्घटना में वाहन पर सवार तीन लोग घायल हो गए, जबकि वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल खूंटी कटहल टोली के साहिल बोदरा (21) को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। मामूली रूप से घायल सौरव गुड़िया (22 ) तथा जेकब भेंगरा (23 ) का इलाज सदर अस्पताल में ही किया गया। जानकारी के अनुसार वाहन पर सवार लोग तोरपा रोड की ओर से आ रहे थे। वाहन की रफ्तार अत्यधिक तेज होने के कारण भगत सिंह चौक के गोलंबर के पास वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे लगे बोर्ड के पिलर और पोल से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह तो गनीमत रही कि जोरदार टक्कर के बाद वाहन का सेफ्टी एयर बैग खुल गया, जिससे वाहन पर सवार दो युवक मामूली रूप से घायल हुए।
—————