पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली ,गिरफ्तार

Share

पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली ,गिरफ्तार

जौनपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। गौराबादशाहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त को जिंदा कारतूस,तमंचा, बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है।

पुलिस के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर फूलचंद पाण्डेय व चौकी प्रभारी कस्बा गौरा उपनिरीक्षक रवि प्रकाश मय हमराह द्वारा बीती रात में विथर मोड़ के पास सघन वाहन/संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी ।कि मुखबिर खास की सूचना थी एक मोटर साइकिल से दो व्यक्ति आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ आ रहे हैं । जो नशीला मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर हमराही के लिलहा मोड़ के पास खड़े थे की आजमगढ़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। मोटरसाइकिल नजदीक आने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर में पुलिस द्वारा टार्च की रोशनी से रुकवाने का प्रयास किया गया। तो मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति अपने आप को घिरता देख तेज गति से भगाना चाहे जिससे मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई तथा एक बदमाश वहाँ से बच कर भाग गया । दूसरे बदमाश को पुलिस बल द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया तो बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से एक फायर कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन इसी दौरान बदमाश पुनः अपना असलहा लोड करने लगा कि आत्मरक्षा में बदमाश को पकड़ने की नियत से थानाध्यक्ष द्वारा फायर किया गया,जिससे एक गोली बदमाश के पैर में लगी वह घायल हो गया। जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद उमर पुत्र सुहेल अहमद निवासी चोरसंड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर बताया । घटनास्थल से बाइक एक देशी तमंचा मय एक जिन्दा कारतुस चेम्बर मे फंस हुआ .315 बोर , एक खोखा कारतुस व एक मिस कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। घायल बदमाश मोहम्मद उमर उपरोक्त को मौके से सीएचसी चोरसण्ड गौराबादशाहपुर रवाना किया गया।जहाँ से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।