गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Share

 गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

रांची, 05 नवम्बर ( हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या दो से एक तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम नवीन कुमार है। वह बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। इसके पास से सात पैकेट गांजा बरामद किया।

हटिया के पोस्ट कमांडर रूपेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि रांची मण्डल मे आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हटिया स्टेशन पर चेक करने के क्रम मे प्लेटफ़ॉर्म संख्या 2 पर एक व्यक्ति को संदेहास्पद अवस्था मे एक ट्रॉली बैग के साथ बैठा देखा। बैग की जांच करने पर सात पैकेट गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजे का अनुमानित कीमत 70 हजार रुपए बताया गया। एएसआई रवि शेखर ने जब्त किया गया गांजा और तस्कर को जीआरपी हटिया को सौंप दिया ।

—————