Noida में 50 हॉटस्पॉट में से 21 हॉटस्पॉट हुए ग्रीन ज़ोन में तब्दील, जानिए कौन-कौन से सेक्टरों को मिला ग्रीन सिंग्नल

Share

नोएडा :- दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार को कोरोना (कोविड 19) संक्रमण के तीन नए मामले आने के बाद हॉटस्पॉट की संख्या 50 कर दिया गया था। इनमेें से 21 हॉटस्पॉट अब ग्रीन ज़ोन में तब्दील हो गए है।

जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि बीते सप्ताह कोरोना संक्रमितों की संख्या के आधार पर जिले को तीन हॉटस्पॉट को तीन ज़ोन में बांटा गया था। जहां पिछले 14 दिनों में नया मामला वो रेड ज़ोन, पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला नहीं वो ऑरेंज ज़ोन और पिछले 28 दिनों में कोई नया मामला नहीं वो ग्रीन ज़ोन। जिले में अब 21 ऐसे हॉटस्पॉट है जो ग्रीन ज़ोन में आ गया है। इन स्थानों पर पिछले 28 दिनों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।

जिला अधिकारी ने बताया कि जो हॉटस्पॉट ग्रीन ज़ोन में आ गए वो है डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, सेक्टर-100 लॉटस स्पेशिया, अल्फा वन ग्रेटर नोएडा, एटीएस डॉल्सी ग्रेनो, ऐस गोल्फ सेक्टर-150, सेक्टर-44, विश्नौली गांव, जेपी विशटाउन सेक्टर-128, ओमीक्रॉन-3 व सेक्टर 3 ग्रेनो, निराला ग्रीनशायर सोसायटी सेक्टर 2 ग्रेनो व पटवारी गांव, महक रेजीडेंसी व अच्छेजा ग्रेनो, घोड़ी बछेड़ा गांव , सेक्टर 27, सेक्टर 41 पाल्म ऑल्मपिया सोसायटी, सेक्टर-78 हाईड पार्क, वाजिदपुर गांव, लॉजिक्स ब्लॉस्म व पारस टियारा,ग्रांड ओमेक्स व सेक्टर-93बी, सेक्टर-28, पाम ओलम्पिया व गौर सिटी 2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16