गाजियाबाद :- केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद जनरल वीके सिंह ने अपने निजी प्रयासों से कोरोना योद्धाओं के लिए एक हजार पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई ) किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। गुरुवार को उन्होंने पहली किश्त के रूप ने अपने आवास पर 100 किट मुख्य चिकित्सक एनके गुप्ता को उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गाजियाबाद जिले के डॉक्टर, मेडिकल पेशेवर सभी पुलिसकर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मी भी कोविड-19 महामारी से लड़ाई में आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इन लोगों को कोरोना का संक्रमण न हो तथा ये निश्चित होकर कोराना मरीजों की सेवा और देखभाल कर सकें इसके लिए इनका स्वयं सुरक्षित रहना जरूरी है। खासतौर से ये पीपीई किट डॉक्टर्स के लिए बेहद जरूरी हैं ताकि कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज के दौरान वो इस संक्रमण से बच सकें। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और ऐसे में डॉक्टर्स को सबसे ज्यादा जरूरत है पीपीई किट की। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 1000 किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। आज 100 किट की पहली किस्त उपलब्ध कराई जा रही है । शीघ्र ही शेष किट जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी जाएंगी l इस मौके पर जिला अस्पताल प्रशासन के अलावा सांसद की सुपुत्री मृणालिनी सिंह, भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान मीडिया सलाहकार अश्वनी शर्मा उपस्थित रहे।