गाजियाबाद : सामुदायिक स्थलों की समुचित सफाई में ही सभी की भलाई, इन बातों का रखें ख्याल

Share

गाजियाबाद :- कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उन सभी बिन्दुओं पर बारीकी से नजर रखी जा रही है जिनसे इसका खतरा संभावित है। इसी क्रम में घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में गुजर-बसर करने वालों को खास सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है। इन क्षेत्रों के सामुदायिक शौचालयों, स्नानागारों और कपड़े धोने वाले स्थलों की साफ़-सफाई और वहां पर बरती जाने वाली सतर्कता के बारे में जागरूक करने का प्रयास भी शुरू किया गया है। 

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथलेश कुमार ने गुरुवार को बताया शासन से इस बारे में मिले विशेष दिशा- निर्देश के मुताबिक सार्वजानिक स्थलों की सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा। उन्होंने लोगों से इस  संबंध में सहयोग बनाये रखने की अपील की है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया सार्वजनिक स्थलों और घरों की सफाई के लिए ब्लीचिंग पाउडर या कीटाणुनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन स्थलों के बार-बार इस्तेमाल होने के चलते दरवाजों, कुण्डियों आदि के जरिये संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है, इसलिए उनकी भी विधिवत सफाई का ख्याल रखा जाना जरूरी है। उन्होंने पैरों से संचालित होने वाले हैण्डवाशिंग स्टेशन इंस्टाल करने की भी सलाह दी है ताकि संक्रमण का फैलाव सार्वजानिक जगहों पर न होने पाए। संक्रमण की रोकथाम में प्रभावी होने के साथ ही इससे पानी की भी बचत होगी और यह खर्चीला भी नहीं है। इन स्थलों की सतह की सफाई भी नियमित रूप से करते रहें।

 इन बातों का रखे ख्याल :

  • जूते/चप्पल पहनकर ही सार्वजानिक शौचालय के अंदर जाएं।
  • सार्वजानिक शौचालय के इस्तेमाल के समय चेहरा ढका होना चाहिए। मास्क का इस्तेमाल करें।
  • उपयोग के तुरंत बाद हाथों को साबुन-पानी से 40 सेकेंड तक धुलें।
  • आंख, नाक व मुंह को छूने से बचें। 
  • सार्वजानिक स्थलों पर कदापि न थूकें।