गाजियाबाद :- कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और सक्षम लोग इस लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एसपी सिंह ने पीएम राहत कोष के लिए डीएम अजय शंकर पांडे को उनके कार्यालय में अपनी तरफ से 11000 का चेक सौंपा।
एसपी सिंह के इस कदम की जहां डीएम ने प्रशंसा की, वहीं एसपी सिंह का कहना है कि आज पूरी दुनिया कोरोना जैसी आपदा से जूझ रही है। लोगों पर आर्थिक स्थिति का संकट छाया हुआ है। आज बैसाखी है। कोरोना वायरस न होता तो यह पर्व गुरुद्वारों के अलावा अन्य स्थानों पर लोगों के साथ धूमधाम से मनाया जाता, लेकिन ऐसा नहीं है। उनका कहना है कि समाज के लोग आज घरों में सुरक्षित रहकर बैसाखी का पर्व बना रहे हैं। कोरोना जैसी आपदा से लड़ने के लिए सक्षम लोग पूरा योगदान कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने भी 11000 का चेक डीएम के माध्यम से डीएम राहत कोष में दिया है। उनका कहना है कि सक्षम लोगों को इस लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।