पानी बचाओ जन जागरूकता रैली निकालकर जल संरक्षण का दिया संदेश

Share

फतेहपुर, 07 नवंबर (हि.स.)। जिले में मंगलवार को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पानी बचाओ जन जागरूकता रैली निकाल कर जल संरक्षण का संदेश दिया गया।

बहुआ नगर में आयोजित रैली में मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी बच्चे पानी बचाओ जीवन बचाओ,जल है तो कल है के नारे लगाते हुए नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। मार्ग में दोनों तरफ दुकानदारों को सुरेश श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार द्वारा जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया गया।कई स्थानों पर रैली का स्वागत व सभी बच्चों को पानी की बोतल, बिस्कुट, चिप्स नमकीन इत्यादि का वितरण कमलेश गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, रूपनारायण गुप्ता, विनोद कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया।साथ ही सभासद अरुण कुमार गुप्ता द्वारा चिन्हित अति जरूरतमंद 11 महिलाओं को चेयरमैन व आजीवन सदस्यों द्वारा हाइजीन किट प्रदान की गई।

इंडियन रेडक्रास सोसाइटी चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य बाजार में सभी व्यापारियों व दुकानदारों से आग्रह करते हुए कहा कि धूल से बचने के लिए पीने के पानी से सड़कों को न सींचे बल्कि धूल रोकने के लिए प्लास्टिक के पर्दे इस्तेमाल करें क्योंकि पीने का पानी बहुमूल्य है और 2040 तक समाप्त होने की कगार पर है। वाटर बेल व आरओ से निकलने वाले वेस्टेड पानी को एकत्र कर बर्तन धुलने में उपयोग करने के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि कामता सोनी, सभासद अरुण कुमार गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, विद्यालय के संरक्षक सर्वेश गुप्ता, प्रधानाचार्या रिजवाना सहित अध्यापिकाएं दीपिका, पारुल, सोनी, सूफिया, शालू, रिया, प्रिया, सोनम, अभिलाष, कोमल, बबलू श्रीवास्तव, शैलेंद्र गुप्ता, कामता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।