बंधी में उतराया मिला युवक का शव

Share

04HCRI16 बंधी में उतराया मिला युवक का शव

मीरजापुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर के रजबंधवा बंधी में शनिवार को औंधे मुंह एक युवक का शव उतराया मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक तीन दिन पूर्व बंधी में मछली मारने गया था, तभी गायब था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरअसल, ग्रामसभा मरचा के छोटा मरचा निवासी रजिंदर गत एक नवंबर को अपने 10 वर्षीय पुत्र अमन के साथ रजबंधवा बंधी में मछली मारने के लिए निकला था। बंधी से कुछ दूर पहले ही पुत्र को खड़ाकर जाल लेकर मछली मारने गया। काफी देर बाद वापस लौटकर न आने पर पुत्र ने पिता को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर वह वापस घर चला गया। मृतक को तीन पुत्रियां व एक पुत्र हैं। सभी नाबालिग हैं। मृतक की पत्नी की दो वर्ष पूर्व ही मौत हो गई थी। क्षेत्राधिकारी नक्सल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि रजबंधवा बंधी में युवक का शव मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल पाएगा।