19HCRI22 पन्ना: दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
पन्ना, 19 मई (हि.स.)। हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को दोपहर धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम गुछारा पहाड़ी के मोड़ में दो तेज रफ्तार बाइकों की सीधी टक्कर में एक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बाइकों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक चालक सड़क में दूर जा गिरे और बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई, सूचना मिलते धरमपुर थाना प्रभारी कृष्णा मवाई पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां घायलों को वाहन द्वारा राहगीरों की मदद से अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार उपरांत जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया है। घायल का नाम रामकिशोर साहू पुत्र राम कृपाल साहू उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम छतैनी थाना धरमपुर बताया जा रहा वाह छतैनी गांव से बोर करवाने के लिए पैसे निकलवाने ग्राम सिंहपुर आ रहा था वही सुरेश पुत्र सरजू अहिरवार धरमपुर की ओर जा रहा था जिसकी मोटरसाइकिल टकराने से मौके पर ही मौत हो गई सुरेश पुत्र सरजू अहिरवार निवासी कटरा कालिंजर उत्तर प्रदेश के रूप में पहचान हुई।