मंदसौर: शनि मंदिरो में रहा भक्तों का तांता, अनेक स्थानों पर हुआ महआरती एवं भंडारे का आयोजन

Share

19HREG359 मंदसौर: शनि मंदिरो में रहा भक्तों का तांता, अनेक स्थानों पर हुआ महआरती एवं भंडारे का आयोजन

मंदसौर, 19 मई (हि.स.)। शुक्रवार को शनि जयंती के अवसर पर शहर सहित जिले भर में विभिन्न आयोजन हुए। जिले के लगभग सभी शनि मंदिरो को आकर्षक विद्युत सज सज्जा के साथ सजाया गया था। शहर के खानपुरा स्थित प्राचीन शनि मंदिर व चंदरपुरा स्थित नवगृह शनिदेव व बालाजी मंदिर पर महाप्रसादी सहित पूजन- अर्चना के कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके अलावा नाकोड़ा नगर स्थित श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर सामूहिक रूप से तेलाभिषेक व महाआरती का आयोजन किया गया।

यहां शनि शिंगणापुर की हूबहू प्रतिकृति के दर्शन भक्तों ने किए। शहर के प्राचीन खानपुरा स्थित शनि मंदिर और चन्दर पूरा स्थित शनि मंदिर पर सुबह हवन पूजन के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। शहर सहित आसपास से दर्शन को आए भक्तों ने एक साथ कतारबद्ध बैठकर महाप्रसादी ग्रहण की।