उज्जैन: पिता की मृत्यु के शोक में बेटे की भी मौत

Share

05HREG101 उज्जैन: पिता की मृत्यु के शोक में बेटे की भी मौत

उज्जैन, 05 मई (हि.स.)। इंदौर रोड़ स्थिति अर्पिता नगर निवासी सोनी परिवार पर वज्रपात हुआ है। परिवार के मुखिया की मृत्यु के कुछ देर बाद ही पुत्र का निधन भी हो गया।

अर्पिता नगर निवासी प्रतापनारायण सोनी और उनके छोटे पुत्र कीतेन्द्र सोनी का कुछ ही अंतराल में निधन हो गया। पिता-पुत्र की एक साथ मृत्यु पर पूरे क्षेत्र में शोक छा गया है। परिवार के प्रशांत सोनी ने बताया कि उनके चाचा प्रतापनारायण सोनी उम्र 69 वर्ष का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा था।

गुरूवार देर रात करीब 12:30 बजे उनका निधन हो गया है। सोनी परिवार गमगीन था, नाते रिश्तेदारों को प्रतापनारायण सोनी निधन की सूचना दी जा रही थी। इस बीच सुबह करीब 5:30 कीतेन्द्र सोनी उर्फ बिट्टू का निधन हो गया। प्रतापनारायण सोनी के तीन पुत्र है।