रतलाम : लड़की की बारात का प्रोशेसन निकालने पर बारातियों को धमकी दी

Share

05HREG189 रतलाम : लड़की की बारात का प्रोशेसन निकालने पर बारातियों को धमकी दी

रतलाम, 5 मई (हि.स.)। औद्योगिक जावरा थाना क्षेत्र के ग्राम रेवास में शादी का प्रोशेसन निकालने जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के विरूद्ध धारा 341,294,506,34 भादवि सहित एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस अनुसार ग्राम रेवास निवासी प्रकाश पुत्र बगदीराम मालवीय ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके समाज की लडक़ी की बारात गांव में आई थी। जब प्रोशेसन राजपूत मोहल्ले में पहुंचा तो आरोपितों ने जुलूस के आगे लोडिंग गाड़ी लगा दी व अश्लील गालियां देकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और बोले कि प्रोसेेशन निकाला तो एक-दो को जान से खत्म कर देंगे। इस मामले में पुलिस ने प्रकाश की रिपोर्ट पर आरोपित जितेन्द्र पुत्र कालुसिंह पंवार, सामरसिंह पुत्र उमरावसिंह, दिलीप पुत्र भगवानसिंह राजपूत सभी निवासी रेवास के खिलाफ शुक्रवार को प्रकरण दर्ज किया।