12HREG275 इंदौर : रंगपंचमी पार्टी के लिए फ्री में पास न देने पर रिसोर्ट में तोड़फोड़, 40 के खिलाफ केस दर्ज
इंदौर, 12 मार्च (हि.स.)। शहर के एक रिसोर्ट में रविवार को रंगपंचमी के दिन आयोजित कार्यक्रम के लिए फ्री में पास न देने पर कुछ लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। रिसोर्ट संचालक की शिकायत पर पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
आजाद नगर एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि घटना स्काय लाइन क्लब एंड रिसोर्ट तेजाजीनगर की है। रविवार को रंगपंचमी पर रिसोर्ट में होली मिलन के पारिवारिक कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। उन्होंने बताया कि कन्नू मिश्रा ने संचालक से पार्टी के लिए 50 पास मांगे। संचालक के पास देने से इनकार के बाद रविवार को कन्नू साथियों के रिसोर्ट पहुंचा और हंगामा करना शुरू कर दिया। उसने आरोप लगाया कि यहां वर्ग विशेष के लोगों को एंट्री दी गई है।
पुलिस की मौजूदगी में ही लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और रिसोर्ट में कुर्सियां, टेबल और गमले तोड़ दिए। पुलिस ने रिसोर्ट संचालक राकेश रंजन सहाय की शिकायत पर कन्नू मिश्रा, सुमित हार्डिया सहित करीब 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।