10HREG341 अशोकनगर: कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर पर बिफरे कांग्रेसी, कलेक्ट्रेट पहुंचकर की नारेबाजी
अशोकनगर,10 मार्च(हि.स.)। जिला अस्पताल में अपने भाई का उपचार कराने गए कांग्रेस कार्यकर्ता पर डॉक्टर द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के विरुद्ध कांग्रेसी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए दोषी डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर शर्मा का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ह्यूमन राईट संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक जैन सिंघाड़ा बीते दिनों जिला अस्पताल में अपने छोटे भाई का उपचार कराने गए हुए थे। इसी बीच डॉक्टर नीतेश जैन के द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई। बताया गया कि इस अभद्रता की लिखित शिकायत सिंघाड़ा द्वारा सिटी कोतवाली में दर्ज की गई थी। जबकि उनकी शिकायत के बाद उल्टे उनके विरुद्ध ही झूठा प्रकरण दर्ज कर दिया गया।
वहीं अशोक सिंघाड़ा का कहना है कि उनके विरुद्ध सत्तापक्ष के दबाव में पुलिस द्वारा झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि पुलिस में उनके द्वारा की गई शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामले की जांच किए बिना ही बाद में डॉक्टर की शिकायत पर उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसियों के द्वारा एसपी के नाम दिए गए ज्ञपान में मांग करते हुए कहा गया है कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर डॉक्टर द्वारा जो झूठा प्रकरण दर्ज कराया गया है उस पर कानून कार्रवाई की जाए।