10HREG483 खंडवा: कांग्रेस की बैठक में जिला प्रभारी का विरोध,जमकर हुआ हंगामा
खंडवा, 10 मार्च (हि. स.)। भोपाल में कांग्रेस होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन और एकजुटता की बैठक में जिला प्रभारी कैलाश कुंडल का ही विरोध हो गया। हंगामा इतना बढ़ गया कि खंडवा बुरहानपुर के कांग्रेस प्रभारी कुंडल को बैठक अधूरी छोड़कर ही जाना पड़ा। बैठक कांग्रेस द्वारा भोपाल में किए जाने वाले बड़े प्रदर्शन को लेकर थी,लेकिन हंगामे की भेंट चढ़ गई।प्रभारी कैलाश कुंडल अब संगठन को पूरी रिपोर्ट सौंपने की तैयारी में है।
खंडवा के कांग्रेस जिला मुख्यालय गांधी भवन में कांग्रेस की एकजुटता और भोपाल में 13 मार्च को होने वाले प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को बैठक रखी गई थी। इसमें नेताओं को भोपाल कार्यक्रम की रूपरेखा और कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के तौर तरीकों पर विचार करना था। बैठक में जिला प्रभारी कैलाश कुंडल उपस्थित थे। लेकिन मंच से कांग्रेस के पार्षद इकबाल कुरैशी ने कुंडल का ही विरोध कर दिया। पिछले दिनों बीजेपी के विरोध में निकाली गई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान संगठन के निर्देश के बाद भी अलग अलग गुटों में यात्रा निकाली गई। पूरे प्रदेश में इस तरह का अकेला मामला था,यात्रा के प्रभारियों और नए जिला अध्यक्ष,शहर अध्यक्ष का भी विरोध हुआ था। अब जिला कांग्रेस के दोनों अध्यक्षों का नाम होल्ड पर है। शुक्रवार को हुई बैठक भी हंगामे के नाम रही।
कांग्रेस की बैठक में जमकर नारेबाजी हुई और कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे पर ही आरोप लगा दिये। मंच से विरोध होते देख प्रभारी कैलाश कुंडल नाराज होकर बीच बैठक में से चलते बने। हालांकि कुछ नेताओं ने विरोध कर रहे कांग्रेस के नेताओं को समझाने का प्रयास भी किया। लेकिन बैठक हंगामे के चलते अधूरी ही समाप्त हो गई। बैठक के बीच में भी कई बार नेताओं के बीच में जमकर वाद विवाद भी हुआ। वहीं पूरे हंगामे को लेकर कैलाश कुंडल ने कहा कि मैंने सब देख लिया है,बैठक पूरी हो गई है। अनुशासन को लेकर ऊपर चर्चा की जाएगी।