देवरिया के छात्र की संगम में डूबने से मौत

Share

03HREG439 देवरिया के छात्र की संगम में डूबने से मौत

प्रयागराज, 03 मार्च (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में देवरिया का एक छात्र स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। जिसकी आज संगम में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देवरिया सलेमपुर सोहना निवासी राज सिंह (21) पुत्र रामनिवास इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए थर्ड ईयर का छात्र है। वह छोटा बघाड़ा छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था। आज वह अपने साथियों के साथ संगम नहाने के लिए गया था, तभी गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा। मौके पर जल पुलिस ने राज सिंह को पानी से निकालने के बाद स्वरूपरानी अस्पताल लेकर पंहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय से पहुंचे छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों के हंगामे की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और छात्रों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।