गाजियाबाद। विश्व आर्थराइटिस दिवस के उपलक्ष में आज मैक्स हॉस्पिटल वैशाली द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ गौरव अग्रवाल, डॉक्टर कर्नल चहल, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर बीएस मूर्ति, क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल, आलोक कुमार सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
सभी लोगों ने पैदल चलना और योगा करने का महत्व के बारे में बताया। इनमें काफी संख्या में वह लोग थे जिन्होंने अपने घुटनों का ऑपरेशन करवाया और आज वह सही तरीके से चल फिर रहे हैं। इस अवसर पर 1 किलोमीटर पैदल मार्च भी किया गया।