28HREG337 प्रदेश स्तरीय बाल रोग विशेषज्ञ सम्मेलन का आयोजन 29 व 30 को : डा. प्रमोद गुप्ता
झांसी, 28 अक्टूबर (हि. स.)। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल काॅलेज के बाल रोग विभाग और झांसी पीडियाट्रिक अकादमी के तत्वावधान में 43वां प्रदेश स्तरीय बाल रोग विशेषज्ञ शिविर सम्मेलन 29 व 30 अक्टूबर को ओरछा होटल पैलेस में आयोजित होगा। उक्त जानकारी शुक्रवार को एक स्थानीय होटल में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में सम्मेलन के आयोजक अध्यक्ष डा.प्रमोद गुप्ता ने दी।
उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 29 व 30 अक्टूबर को ओरछा होटल पैलेस में बाल रोग विशेषज्ञ का 43वां सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.मुकेश पाण्डेय, विशिष्ठ अतिथि चिकित्सा महानिदेशक प्रो.एनसी प्रजापति, मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य प्रो. एनएस सेंगर होंगे। आयोजन सचिव ओम प्रकाश चौरसिया ने बताया कि वैज्ञानिक सत्र के प्रथम दिन डाॅ.संजय निरंजन, डाॅ.डीएम गुप्ता, डाॅ.यशवंत, बीएन त्रिपाठी, रमेश पंडिता सहित प्रदेश और कई बड़े राज्यों के डॉक्टर शामिल होंगे। सत्र के दूसरे दिन बनारस से डाॅ. विनीता गुप्ता आदि जाने माने डॉक्टर बाल रोग से संबंधित व्याख्यान देंगे। साथ ही अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान बाल रोग अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.संजय निरंजन, डाॅ.अनिल कौशिक, डाॅ.आरएस सेठी,ओम शंकर चौरसिया, जीएस चौधरी, प्रदीप श्रीवास्तव आदि डॉक्टर उपस्थित रहे।