नशे के कारोबार रोकने के लिए टॉस्क फोर्स बनाने का युवा जाग्रति मंच ने किया स्वागत

Share

हरिद्वार में नशे के कारोबार को रोकने की मांग के लिए सक्रिय है युवा जाग्रति मंच

हरिद्वार,12 अगस्त (हि.स.)। धर्मनगरी में नशे के कारोबार पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में शुरु हुए खूनी संघर्ष को लेकर शहर के युवा चिंतित है। इस संबंध में युवा जाग्रति मंच संस्था ने मुख्यमंत्री धामी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

शुक्रवार को युवा जाग्रति मंच के सदस्यों ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता की है। मंच के पदाधिकारियों ने नगर में नशे के धंधे पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन करने संबंधी घोषणा का स्वागत किया है। मंच के मनीष चौहान ने कहा कि मंच ने लगातार हस्ताक्षर अभियान और रैलियों के माध्यम से शासन-प्रशासन और समाज के सभी वर्गों तक नशे के खिलाफ अपना संदेश पहुंचाने का कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ किया गया। जिसका परिणाम यह हुए कि स्मैक जैसे घातक नशे के विषय को विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने प्रमुखता से उठाया गया। सरकार में रहते हुए भी भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसे जगह दी। अब मुख्यमंत्री ने टास्क फोर्स का गठन किया है। हिमांशु राजपूत ने कहा कि इसके अलावा डीजीपी ने भी सक्रियता दिखाते हुए ड्रग्स माफिया पर त्वरित कार्रवाई और शिक्षण संस्थानों के आसपास एलआईयू को सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया है।

प्रेस वार्ता में मनीष चौहान, प्रवीण भारद्वाज, हिमांशु राजपूत, जयप्रकाश, विशाल भारद्वाज, आशु मलिक आदि उपास्थित रहे।