छिन्दवाड़ा, 11 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मप्र में अब केवल 14 माह की भाजपा सरकार शेष बची है। जिस प्रकार त्रिस्तरीय पंचायती राज, नगरीय निकाय के चुनावों में जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है। छिन्दवाड़ा की जनता का आशीर्वाद मिला है, पुन: हमें समूचे मप्र की जनता का आशीर्वाद रूपी मत मिलेगा। जनता के इसी विश्वास के साथ मप्र में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी।
कमलनाथ गुरुवार को छिंदवाड़ा में इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आगामी वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के सभी षड्यंत्र जिस प्रकार त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में विफल हुये हैं, उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी सारे-दांव पेंच विफल होंगे और जनता की चुनी हुई कांग्रेस की सरकार मप्र में होगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अपने सांसद पुत्र नकुलनाथ के साथ गुरुवार को चार दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे थे। यहां इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर विशेष विमान से पहुंचे नेताद्वय का बरसते पानी में कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और आमजन ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने बारिश के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ का पूरे उत्साह के साथ फूलों की वर्षा कर स्वागत अभिवादन किया। कार्यकर्ताओं का उत्साह देख कमलनाथ और नकुलनाथ ने कुछ देर रुक कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
इस दौरान कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा जिले में गांव से लेकर शहर तक कांग्रेस की सरकार है। नगर पालिक निगम छिन्दवाड़ा, जिला पंचायत, जनपद पंचायत और नगर परिषदों में कांग्रेस का कब्जा है। छिन्दवाड़ा के मतदाताओं पर माताओं, बहनों और भाइयों पर मुझे पूरा विश्वास है और उन्होंने जो आशीर्वाद दिया है। इसके लिए मैं जनता का आभारी हूं। छिन्दवाड़ा जिले की जनता के विश्वास और दम से ही कांग्रेस का झण्डा बुलंद है। मतदाताओं से मिले प्यार-आशीर्वाद की वजह से ही कांग्रेस आज हर मोर्चे पर मजबूती के साथ खड़ी और हर अन्याय से लडऩे के लिए तैयार है। मेरे जिले की जनता से ही मुझे नई ऊर्जा मिलती है, जिसके भरोसे मैं मजबूती से आज खड़ा हूं। जनता से मिले प्यार, विश्वास और दम से ही कांग्रेस की सरकार बनी है। इसके लिये मैं जिले के मतदाताओं को बधाई व धन्यवाद देता हूं।
बहनों ने बांधी प्यार और विश्वास की राखी
भाई और बहन के बीच स्नेह और विश्वास के पवित्र पर्व रक्षाबंधन को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने अपने गृह जिले में मनाया। निज निवास कमलकुंज पहुंची बहनों का सहृदय सम्मान कर उनके हाथों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई। कमलनाथ व नकुलनाथ की कलाई पर ब्रह्मकुमारी आश्रम की बहनों व जिला महिला कांग्रेस की बहनों सहित अन्य पारिवारिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी स्नेहिल बहनों ने राखी बांधी। इस अवसर पर उन्होंने देश, प्रदेश व जिले की समस्त बहनों और भाइयों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि स्नेह, समर्पण और बहनों की रक्षा का संकल्प लेने का यह विशेष पर्व रक्षा बंधन है।