-हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन में डीएम ने किया हर्बल वाटिका का उद्घाटन
उत्तरकाशी, 11 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी ने उत्तरकाशी स्थित श्याम स्मृति वन में वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर हर्बल वाटिका का उद्घाटन किया। गुरुवार को देश-दुनिया में भाई बहनों के पवित्र रक्षाबंधन पर्व पर बहनों ने अपने भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधी।
रक्षाबंधन के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने इस हर्बल वाटिका का उद्घाटन कर इसे स्थानीय वनस्पतियों के संरक्षण व जड़ी-बूटी के संग्रह के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल के पर्यावरण के लिए किये जा रहे बेहतरीन कार्यों की सराहना की। उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर वनस्पतियों पर रक्षासूत्र बांधकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।
श्याम स्मृति वन में विभिन्न वनस्पतियों के साथ साथ इस हर्बल वाटिका में सैकड़ों प्रकार के औषधीय जड़ी बूटियों का खजाना है इनमें अश्वगंधा, हारसिगांर, रूद्राक्ष, निर्गुंडी, रोजमेरी, अर्जुन, हरड़, बहेड़ा, आंवला, कासनी, नीम, काली हल्दी, सतावर, स्टीबिया, विल्व पत्र, नाग केशर, शमी, मौलश्री, गुड़हल, खस खस, भृंगराज, गिलोय, तुलसी की विभिन्न प्रजातियों सहित अनेक औषधीय पौधों को लगाया गया है।
इस अवसर पर रमा डोभाल, सुभाष चन्द्र नौटियाल, डा. प्रेम सिंह पोखरियाल, सुरेश रतूड़ी व डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल सहित हिमालय प्लांट के सदस्य मौजूद थे।