-10 दिनों में दौड़ लगाकर करेंगे 750 किमी की यात्रा
हरिद्वार, 11 अगस्त (हि.स.)। पतंजलि विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई के सेना मेडल से सम्मानित कर्नल केएस बघवार का भव्य स्वागत स्वामी परमार्थ देव एवं विश्वविद्यालय में एनसीसी के प्रभारी अधिकारी डॉ राम मिश्रा ने किया। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर कर्नल केएस बघवार ने नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट से लखनऊ तक 750 किलोमीटर की दौड़ हरिद्वार होते हुए पूरी करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी वे में पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रांगण में पहुंचे जहां पतंजलि विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उनका तिरंगे एवं देश भक्ति नारों के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया।
स्वामी परमार्थ देव ने कहा कि कर्नल बघवार का यह कार्य भारत की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने का एक भागीरथ प्रयास है। हम सबको कुछ ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे कि समाज में प्रेम, व्यवहार, भाईचारा बना रहे। हम सब देश की उन्नति में सहायक बनें। हम अपनी योग, आयुर्वेद, वेद, उपनिषद, प्राचीन भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति का संरक्षण करें। कर्नल बघवार के किए जा रहे तरह के प्रयास से भारत एकता और अनुशासन का जन्म होता है, जो एनसीसी का ध्येय वाक्य है।
कर्नल बघवार ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमने आजादी का 75वां वर्ष अमृत महोत्सव देखा है। उन्होंने अपनी सेहत का मंत्र के बारे में बताते हुए कहा कि वह योग, प्राणायाम, सात्विक भोजन एवम प्रतिदिन व्यायाम करते हैं, जिससे आज 51 वर्ष की आयु में भी हुए इतने स्वस्थ हैं कि 10 दिन के अंदर 750 किलोमीटर की यात्रा को पूरा करेंगे।
इस अवसर पर 31-उत्तराखंड, एनसीसी बटालियन हरिद्वार के कमान अधिकारी कर्नल पीके सिकरवार, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल डीवी राणा, बटालियन के सभी अधिकारी, सैनिक, पतंजलि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ निधीश यादव, डाक्टर विपिन कुमार दुबे, डॉक्टर संदीप सिंह, डॉक्टर भागीरथी, डॉ कपिल शास्त्री, चंद्र मोहन मिश्रा, अनिल शाह, सचिन, अंबिकेश मिश्रा, शोध छात्र एवम विद्यार्थी उपस्थित रहे।