अनूपपुर, 22 मई (हि.स.)। कई दिनों से बादलों की लुका छिपी के बाद रविवार को दोपहर में जिले में हल्की बरिश हुई, जिससे गर्मी से बेहाल लोगों को थोड़ी राहत मिली। अभी काले बादलों का डेरा जमा हैं। कुछ हफ्तों से गर्मी चरम पर थी, लेकिन जिले के विभिन्न क्षेत्र में बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली।
शनिवार को जहां अनूपपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था। वहीं रविवार को दोपहर तक खिली धूप के बाद अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। तेज हवाओं के साथ ही जोरदार बारिश हुई। गौरतलब है कि जिले में कुछ दिनों से लगातार गर्मी पड़ रही थी। तापमान अधिक होने के साथ हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से उमस भी बेहाल कर रही थी। लोग पसीने से तरबतर हो रहे थे।