राजगढ़, 22 मई (हि.स.)। जीरापुर थाना पुलिस ने दस दिन पहले देवनारायण काॅलोनी स्थित खेत से चोरी गए महिन्द्रा कंपनी के ट्रेक्टर को राजस्थान के जंगल से बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया।
थाना प्रभारी प्रभात गौड़ ने रविवार को बताया कि 10 मई को देवनारायण काॅलोनी जीरापुर निवासी देवीलाल पुत्र शिवलाल गुर्जर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नौ मई की रात अज्ञात बदमाश दुकान के पीछे से महिन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत छह लाख 50 हजार रुपये है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान स्थित हाजड़िया कंजर डेरे के समीप जंगल से मुनीम कंजर (50) साल निवासी ग्राम वामन देवरिया थाना उन्हेल जिला झालावाड़ को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी किया गया ट्रेक्टर बरामद किया। पूछताछ पर आरोपित ने साथी राजन कंजर, जीवन कंजर और शेरु कंजर निवासी ग्राम हाजड़िया राजस्थान के साथ मिलकर जीरापुर से चोरी करना बताया। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।