कर्मठ कार्यकर्ता जाएं जनता के द्वार : सुरेश खन्ना

Share

गाजियाबाद। वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना के गाजियाबाद आगमन पर भारी संख्या में भाजपाई द्वारा रेलवे स्टेशन पर उनकी आवभगत एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर फूल मालाओं से श्री खन्ना का स्वागत किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी समय बेहद चुनौतीपूर्ण है क्योंकि प्रदेश में उपचुनाव और एमएलसी चुनाव होना है। ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर मोदी एवं योगी सरकार की शानदार जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देना चाहिए ताकि जनता अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।और भारतीय जनता पार्टी में उसी तरह अपना विश्वास एवं निष्ठा रखे जिस तरह पिछले चुनावों में सामने आया है।