सोशल मीडिया पर महिलाओं के लिए जातिगत ‘ज़हर’ उगलनेवाले आरोपी को पुलिस ने गाज़ियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के आदेश पर दबोचा

Share

मोदीनगर। सोशल मीडिया पर जातिगत गाली-गलौज करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। गौरतलब की निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव ग्यासपुर निवासी एक युवक ने अलग-अलग जाति के लोगों वे उनके परिवार की महिलाओं के प्रति गाली-गलौज करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में युवक के खिलाफ काफी आक्रोश पैदा हो गया था।

गत 23 सितंबर को आसपास गांवों के लोगों ने एसएसपी सुधीर कुमार सिंह से मिले और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए । निवाड़ी पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच के आदेश दिए। निवाड़ी थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया की एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक चिराग शर्मा निवासी गांव ग्यासपुर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन जारी है।