नैनीताल, 30 मार्च (हि.स.)। भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने बुधवार को विकासखंड कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होने 16 पशुपालकों को राज्य सेक्टर, गौ पालन, बकरी पालन एवं बकरा-सांड पालन आदि योजनाओं के प्रोत्साहन चेक वितरित किए।
जनसंवाद कार्यक्रम में उन्होंने विकास खंड स्तर पर संचालित योजनाओं की समीक्षा की, और संबंधित अधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाने व गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विकास खंड में कूड़ा निस्तारण के लिए चल रही प्रक्रिया की समीक्षा भी की। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश प्रकाश बैनी, खंड विकास अधिकारी आरसी भट्ट, डीपीओ मनरेगा नीरज जोशी, एडीओ पंचायत गोपाल राम, डा. दीपाली लालवानी, दुर्गा दत्त पलड़िया, हेमा आर्या, संजय कुमार, गणेश आर्या, धर्मेंद्र शर्मा, श्याम सिंह मेहरा, कमला आर्या आदि मौजूद रहे।