डेल व्यू रिसर्च सेंटर व गुरुकुल के बीच हुआ एमओयू करार

Share

हरिद्वार, 30 मार्च (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार एवं केरल के त्रिवेन्द्रम में स्थित डेल व्यू रिसर्च सेंटर और डेल व्यू फार्मेसी संस्थान के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया गया। जिसमें त्रिवेन्द्रम से गुरुकुल में पधारे डॉ. डेविड एलफी ने बताया कि आधुनिक समय में संस्थानाें को समाज के उत्थान के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है। आने वाले समय में रिसर्च सेंटर तथा फार्मेसी संस्थान आने वाले समय में गुरुकुल के छात्रों के लिए शोध की सुधाएँ उपलब्ध कराएंगे तथा छात्र दक्षिण भारत की संस्कृति से रूबरू होंगे।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि गुरुकुल कांगड़ी प्राचीनतम समय से समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है तथा हिमालय की तलहटी में गंगा के किनारे विश्वविद्यालय का परिसर विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। फूड प्रोडक्टस, आयुर्वेदिक प्रोडक्टस के लिए यह एमओयू बहुत अधिक सार्थक सिद्ध होगा। इस एमओयू से दोनों संस्थानो के छात्रों को बहुत अधिक लाभ होगा।

इस अवसर पर भेषज विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. एसके राजपूत ने एमओयू के होने से भविष्य मे होने वाली गति विधियों के बारे में बताया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री ने सभी को शुभकामनाये प्रेषित की तथा भविष्य में साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर डॉ विपिन शर्मा, पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा, हेमंत नेगी, रोहित, कपिल गोयल, विनोद नौटियाल, अश्वनी कुमार आदि उपस्थित रहे।