कानपुर : मिष्ठान दुकान से तिजोरी पार करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, माल बरामद

Share

– कार से भागने से पहुंच पुलिस ने गोविंदपुरी स्टेशन के पास से दबोचा

कानपुर, 14 मार्च (हि.स.)। थाना गोविंदनगर क्षेत्र में बीती 10 दिन पूर्व मिश्रा स्वीट एंड मालिक नमकीन दुकान में चोरी हो गई थी। चोर ने रॉड से शटर उठाकर दुकान से करीब साढ़े तीन लाख नकदी व अन्य कागजातों के साथ तिजोरी को लेकर गायब हो गया था। डीसीपी साउथ जोन की टीम व थाना गोविंदनगर पुलिस ने घटना का खुलासा सोमवार को करते हुए शातिर चोर को चोरी की नकदी व कागज भी बरामद कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मो0 विक्की नि0 राजीव नगर मछरिया थाना नौबस्ता के रूप में हुई। वह मूल रूप से धौलपुर थाना कोतवाली धौलपुर, जिला धौलपुर, राजस्थान का रहने वाला है और कुछ समय पूर्व अपने ससुराल तुलैया थाना सण्डीला, जिला हरदोई में रह रहा था। मौजूदा समय में वह आवास विकास हंसपुरम थाना नौबस्ता में रह रहा था।

बताया गया कि अभियुक्त जिस समय वारदात कर रहा था तभी वह सीसीटीवी में कैद हो गया था। वह अपनी कार होण्डा अमेज सिल्वर रंग यूपी 78 डीबी 2088 के साथ चोरी के पैसे व सामान लेकर नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्पलाईज संघ जूही कार्यालय रेलवे कैम्पस के पास से दबोचा गया।

यह हुई बरामदगी

मिठाई कि दुकान डी ब्लाक गोविन्दनगर मे रात्रि मे चोरी से सम्बंन्धित लोहे की राड से शटर का ताला तौड कर दुकान मे रखे तिजोरी व 02 छोटे छोटे स्टील के दानपात्र को चुराया था तथा कार की डिग्गी मे 02 स्टील के दानपात्र मिले जिसमे कुछ सिक्के थे जिसको अभियुक्त ने खर्च कर लिया तथा तिजोरी की रैक मे लगभग 300000 से 325000 लाख रूपये थे। जिसमे से कुल धन 294000 रूपये तथा अन्य रूपये खर्च हो गये। 02 आधार कार्ड, 2 मोबाईल बरामद हुए।

गिरफ्तार करने वाली टीम में

प्र0नि0 रोहित तिवारी, उ0नि0 प्रमोद कुमार राव, उ0नि0 दिवाकर पाण्डेय क्राइम टीम साउथ जोन, का0 निखिल कुमार, का0 धर्मेन्द्र तिवारी , का0 पंकज सिरोहा, का0 मंयकदीप संर्विलांस कार्यालय साउथ, का0 मयंकदीप क्राइम टीम साउथ, आरक्षी जितेन्द्र सिंह चौधरी क्राइम टीम साउथ शामिल रहे।