गाजियाबाद। राज्यमंत्री एवं शहर विधायक अतुल गर्ग के सानिध्य में ज़रूरत वाली जगहों पर सोलर लाइट्स लगाई जा रही हैं। वैसे भी त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में आम जनता को बिजली संबंधी कोई समस्या न हो इसके लिए श्री अतुल गर्ग का यह कदम जनता को खूब भा रहा है।
दीपावली से पहले अतुल गर्ग जी द्वारा आवश्यकता वाले क्षेत्रों जैसे एनक्लेव में चार, नेहरू नगर थर्ड में ए व एच् ब्लाक में दो-दो, व राधा कुंज कॉलोनी में एक सोलर लाइट लगाई गई साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी लाइट लगाने का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इन लाइटों का उद्घाटन मंत्री प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल द्वारा विधिवत किया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र मित्तल ने बताया कि सोलर लाइट सूर्य की रोशनी से चार्ज होती है तथा रात्रि में एलईडी लाइट को जलाकर रोशनी देती है जिससे सोलर लाइट बिजली में बचत के साथ साथ इमरजेंसी समय में मुख्य भूमिका निभाती है। कार्यक्रम में हरिओम चौहान, उदित मोहन, जितेंद्र यादव, मंगल सिंह, कविता, रवि गर्ग, अजित गौतम एवं मंत्री के मीडिया प्रभारी नीरज गोयल भी उपस्थित रहे।