मुंबई। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से पीएम मोदी का खास नाता है। कभी वो सितारों से दिल्ली में मुलाकात करते हैं तो कभी-कभी सोशल मीडिया पर उनके फिल्मों की तारीफ करते भी नज़र आते हैं। पीएम मोदी के बर्थडे पर सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी पीएम को बर्थडे की शुभकामनाएं दी। अनुपम खेर-अनिल कपूर-परेश रावल से लेकर कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
पीएम मोदी पर बनी फिल्म मन बैरागी का पहला पोस्टर लॉन्च करते हुए अक्षय कुमार ने जन्मदिन की बधाई दी है।