नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 69वां जन्मदिन है। मोदी अपने जन्मदिन पर अपने गृहराज्य गुजरात में हैं। पीएम ने आज अपने दिन की शुरुआत मां नर्मदा की पूजा-अर्चना करके की। उसके बाद पीएम ने अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर अलग-अलग परियोजनाओं का जायजा लिया। गौतम गंभीर ने उन्हें शुभकामनायें देते हुए ये लिखा :-
संसद और माँ को एक ही दर्जा दिया है, सिर्फ उनके सामने अपना सर झुकाया है, ऐसे प्रधानमंत्री पर हमें अभिमान है, नरेन्द्र मोदी जी देश के सम्मान हैं.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 17, 2019
प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. pic.twitter.com/dgDvpHCFG8
यही नहीं पूरी बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में सेवा सप्ताह मनाएगी। 14 सितंबर से 20 सितंबर तक यह आयोजन होगा। अमित शाह एम्स से यह आयोजन शुरू करेंगे। वे जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरण करेंगे और सफाई करेंगे। बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने यह जानकारी दी। आयोजन के तहत ब्लड डोनेशन कैंप, आई टेस्ट, अनाथालयों में काम किया जाएगा। तीन संकल्प लिए जाएंगे- स्वच्छता अभियान, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करना और जल संचय का काम किया जाएगा। दिव्यांगों की मदद के लिए दानदाताओं से अनुरोध किया जाएगा।
अपने जन्मदिन के मुबारक़ मौके पर पीएम मोदी ने कहा है कि आज एक तरफ सरदार सरोवर बांध है, बिजली उत्पादन के यंत्र हैं तो दूसरी तरफ एकता नर्सरी, बटर-फ्लाई गार्डन जैसी इको-टूरिज्म से जुड़ी सुंदर व्यवस्थाएं हैं। इन सबके बीच सरदार पटेल जी की भव्य प्रतिमा हमें आशीर्वाद देती नजर आ रही है।
पीएम मोदी द्वारा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का हैलिकॉप्टर से बनाया गया एक वीडियो ट्विटर पर काफी फेमस हो रहा है।
Reached Kevadia a short while ago.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2019
Have a look at the majestic ‘Statue of Unity’, India’s tribute to the great Sardar Patel. pic.twitter.com/B8ciNFr4p7
केवड़िया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पीछे जलसागर है और मेरे आगे जनसागर है। पीएम मोदी ने कहा कि नर्मदा योजना का लाभ गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान को मिलेगा। मोदी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करते हुए भी विकास किया जा सकता है।
विपक्ष से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ, खुशहाल और दीर्घायु होने की कामना की। सोनिया ने अपने बधाई संदेश में कहा कि वह प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देती हैं और उनके स्वस्थ, खुशहाल और दीर्घायु होने की कामना करती हैं।