1 साल की बच्ची पानी से भरी बाल्टी में डूबी, मौत

Share

गाजियाबाद। एक साल की नन्ही सी जान के लिए पानी से भरी बाल्टी मौत का समंदर बन गई। साहिबाबाद केमकनपुर में रविवार शाम खेलते समय करीब एक साल की बच्ची की एसी (एयरकंडिशनर) से गिरने वाले पानी से भरी टब में जा गिरी जिससे उसकी मौत हो गई। मकनपुर में किशन त्यागी अपने पूरे परिवार के साथ ख़ुशी की ज़िंदगी गुज़ार रहे थे। घर में एसी से निकलने वाले पानी को भरने के लिए उन्होंने एक बॉल्टी रखी थी। स्थानीय निवासियों के अनुसार रविवार शाम करीब छह बजे एसी से गिरने वाले पानी से टब भर गई जिसमें उनकी करीब एक साल की बेटी खेलते-खेलते उसी टब में गिर गई।

जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि वह सिर के बल टब में डूबी थी। उसके दोनों पैर ऊपर की ओर थे। परिजन आनन – फानन उसे उपचार के लिए पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि अभी तक परिवार की तरफ से घटना की पुलिस को सूचना नहीं दी गई है परन्तु ऐसा अचानक हो जाना अपनेआप में एक पहेली है की बच्ची को जानबूझकर डुबोया गया या वो खुद गिर गई।