नैनीताल: वन्य प्राणी सप्ताह-2021 के तहत रविवार को तीसरे दिन प्राणी उद्यान नैनीताल के तत्वावधान में बर्ड वांचिंग का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस दौरान नगर के विभिन्न विद्यालयों के 70 स्कूली विद्यार्थियों को बर्ड वाचिंग हेतु नैना देवी बर्ड कंजरवेशन रिजर्व किलबरी ले जाया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व विख्यात फोटोग्राफर, पर्वतारोही, पर्यावरणविद् पद्मश्री अनूप साह ने बच्चों को बर्ड वांचिंग के विभिन्न पहलूओं तथा विभिन्न वनस्पतियों की जानकारी दी।
इसके साथ ही चिनार संस्था के घनश्याम पांडे, अमित व सुकृति आदि पक्षी विशेषज्ञों ने भी प्रतिभागियों को अलग-अलग बर्डिंग ट्रेलों में ले जाकर पक्षियों का अवलोकन कराया। इसके अतिरिक्त 560 बच्चों को चिड़ियाघर में निःशुल्क प्रवेश दिया गया। तेलंगाना राज्य वन अकादमी के 70 प्रशिक्षु वन क्षेत्राधिकारियों के बैच को भी हिमालयन बॉटैनिकल गार्डन एवं प्राणी उद्यान का भ्रमण कराया गया। प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजूलाल ने वनाग्नि के कारक पिरूल से रोजगार के संबंध में पावर प्वॉइंट के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर प्राणी उद्यान नैनीताल के वन क्षेत्राधिकारी अजय रावत, उप वन क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार तिवारी, सिस्टम एनालिस्ट आनंद सिंह, फार्मासिस्ट विक्रम मेहरा, बायोलॉजिस्ट अनुज कांडपाल, देवेंद्र बिष्ट, सूरज सिंह एवं नैना रेंज की वन क्षेत्राधिकारी ममता चंद, वन दारोगा चंदन बिष्ट व गोविंद बिष्ट आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।