नैनीताल: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर वर्ष भर आयोजित किए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत कुमाऊं मंडल में भारतीय सेना की चौखुटिया-रानीखेत स्थित कांगो ब्रिगेड के तत्वावधान में 24 सितंबर से 31 अक्टूबर तक कार्यक्रम किए जाएंगे। नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में इस आयोजन की तैयारियां मंगलवार से प्रारंभ हो गई हैं।
सेना के अधिकारियों ने इस आयोजन के बारे में बताया कि समारोह का शुभारंभ 24 सितंबर को नैनीताल और अल्मोड़ा में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि गरुड़ डिवीजन के युद्ध सेवा मेडल प्राप्त जनरल कमांडिंग ऑफिसर मेजर जननल चरणजीत सिंह देवगन होंगे। इस आयोजन में एनसीसी के कैडेटों, पूर्व सैनिकों एवं अन्य गणमान्यजनों की भी मौजूदगी रहेगी। आगे इस आयोजन की अगली कड़ी में 28 सितंबर को चौखुटिया से 75 सैनिकों का एक ट्रैकिंग अभियान दल कुमाऊं क्षेत्र के विभिन्न 75 गांवों के लिए रवाना किया जाएगा, जो कि वहां वीर नारियों को सम्मानित करेगा तथा कोविड एवं स्वच्छता व आजादी की 75वीं सालगिरह के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देगा।
इसकी शुरुआत चौखुटिया, द्वाराहाट, भिकियासैंण, सल्ट व स्याल्दे के 15 गांवों के लिए अभियान दल के रवाना होने के साथ होगी। इस ट्रैकिंग अभियान का समापन 3 अक्टूबर को रानीखेत में स्कूली बच्चों द्वारा ट्रैकिंग, साइकिलिंग कम रनिंग बायथलॉन और मोटर बाइक अभियान के साथ होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त मेजर जनरल मनोज कुमार कटियार होंगे। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही कुमाऊं क्षेत्र के वीर सेनानियों को मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्र की रक्षा में उनकी बहादुरी और साहस के प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।