गोपेश्वर : जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

Share

गोपेश्वर :- चमोली जिले के बिरही-गौणा मोटर मार्ग पर गुरुवार को मलबा हटाने जा रही जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार दुर्घटना में जेसीबी में सवार चालक आनन्द सिंह (40), रघुनाथ सिंह, जेठूआ लाल (58) पुत्र आषाडू लाल और जेठूली देवी (45) पत्नी आनंद सिंह निवासी सैंजी की मौके पर ही मौत हो गई है। राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।