देहरादून :- उत्तराखंड एसटीएफ ने प्रेमनगर के डूंगा गांव में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यहां से एंटी वायरस बेचने के नाम पर विदेशी लोगों से लाखों-करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही थी। इस संबंध में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। मुख्य आरोपित पटना का रहने वाला है। वह पुलिस पकड़ से दूर है।
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स के अनुसार डूंगा गांव में एक मकान में संचालित होने वाला यह काल सेंटर एंटी वायरस बेचने के नाम पर विदेशियों के लिए चलाया जा रहा था। काल सेंटर चलाने के लिए इस गिरोह ने डेढ़ लाख रुपये महीने किराये पर मकान लिया था। स्पेशल टास्क फोर्स ने किराये के मकान से इलेक्ट्रानिक उपकरण तथा अन्य सामान कब्जे में लिया है। आरोप है कि इस गिरोह ने विदेशी लोगों से लाखों डालर की ठगी की है। मामले की जांच जारी है।