गाजियाबाद : पर्यावरण ही बचा सकता है मनुष्य का जीवन- पप्पू पहलवान

Share

गाजियाबाद :- महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा  एकता पार्क  मे मणिका  के जनमदिन के शुभ अवसर पर पौधा भेट किया और सपरिवार वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है। इस क्रम में अब तक सैकड़ों पौधे लगाए जा चुके हैं जो कि अलग अलग तरह के आम, अमरुद, नीम, जामुन, फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं।

महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने बताया कि अगर क्षेत्र मे  किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से उन्हें अवगत कराएं। पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है कि उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें, ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें साथ में लोग भी सम्मिलित हो। इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा।

इस अवसर पर हरीश गौर, मीना गौर,डी न कौल, भूषण लाल,प्रेम त्यागी, सुनील शर्मा, राहुल, तरुण शर्मा, ऋषभ शर्मा, भव्य शर्मा, राम जी लाल शर्मा, कृष्ण शर्मा,केशव सक्सेना,सुमन सती उपस्थित रहे।