सावधान : चमोली-गोपेश्वर मोटर मार्ग है बहुत खतरनाक

Share

गोपेश्वर :- चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर को यातयात से जोड़ने वाली चमोली-गोपेश्वर मोटर मार्ग लोनिवि की एनएच इकाई की लापरवाही से खतरनाक बनी हुई है। सड़क पर बने सीवर चैम्बर दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। नालियों का पानी सड़क पर बहने से कई स्थानों पर सड़क रपटीली हो गई है।

यह वही मार्ग है, जहां से चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ के दर्शन कर तीर्थयात्री इस मार्ग से बदरीनाथ के दर्शनों के लिये जाते हैं। स्थानीय निवासी पीयूष विश्नोई, भूपेंद्र सिंह और पवन राठौर का कहना है कि कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।

अधिशासी अभियंता, लोनिवि एनएच इकाई (रुद्रप्रयाग) जीतेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि चमोली-गोपेश्वर सड़क पर पेयजल निगम (गंगा) की ओर से आवश्यकता से अधिक सीवर चैम्बरों की ऊंचाई बढ़ाई गई है। इसके लिये नोटिस दिया गया है। बारिश के चलते डामरीकरण कार्य रोका गया है। मौसम साफ होते ही डामरीकरण कार्य किया जाएगा। साथ नालियों के सुधारीकरण कार्य को लेकर जल संस्थान को नालियों से गुजर रही पेयजल लाइनों को हटाने के लिये नोटिस दिया गया है।