दूरस्थ गांव में खुला विधिक सेवाएं उपलब्ध कराने का केंद्र

Share

नैनीताल :- उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जनपद के विकास खंड रामगढ़ के दूरस्थ गांव ल्वेशाल में ‘विलेज लीगल एंड क्लीनिक एंड स्पॉट सेंटर’ का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन इमरान मोहम्मद खान ने रिबन काट कर किया। इस मौके पर खान ने विश्वास जताया कि यह सेंटर दूरस्थ क्षेत्र की जनता को उनके अधिकारों की रक्षा करने, शोषित एवं पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित न्याय दिलाने, जन-कल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभांवित कराने में मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने बताया कि इस केंद्र में तीन पीएलवी यानी परा विधिक स्वयं सेवक -हरेंद्र सिंह भंडारी, त्रिलोचन तिवारी और नंदा बल्लभ को नामित किया गया है, जो क्षेत्रीय जनता को उनके अधिकारों की रक्षा, शोषित एवं पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित न्याय तथा पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित कराने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय ग्राम प्रधान द्वारा उपस्थिति रजिस्टर को सत्यापित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी एवं गरीबी के कारण न्याय से वंचित न रहे, इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य आवश्यक औपचारिकताएं भी पूर्ण कराई जाती हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दीप चंद्र तिवारी, रिटेनर एडवोकेट सोहन तिवारी, एसओ कुलदीप सिंह, एई लोनिवि सुरेश चंद्र, अवर अभियंता विरेंद्र दानू, हरेंद्र भंडारी, देवेंद्र महरा, महेश कुमार, पुष्कर नेगी, महेश कुमार हीरा सिंह, मनोज, सुबोध कुमार, शंकर लाल, अजय कुमार, मोहन बिष्ट, विजय मेहरा व दीवान राम आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।