हल्द्वानी :- बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका सीधा असर मैदानी एवं तराई क्षेत्रों पर देखने को मिल रहा है। काठगोदाम के नरीमन चैराहे के पास कलसिया नाला भी बारिश के चलते उफान पर आ गया। आसपास के लोगों में डर का माहौल है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है एवं नाले के आसपास रहने वालों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा एसएसपी ने नाले के आसपास रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने को कहा है और नाले के पास न जाने की अपील की है । अधिकारियों और कर्मचारियों को हर हालात से निपटने के निर्देश दिए गये हैं।