74 वर्ष बाद बलबला की पहाड़ियों पर पर्वतारोहण के लिए निकला आईटीबीपी का दल

Share

गोपेश्वर :- भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की प्रथम वाहनी का पर्वतारोहण दल शुक्रवार को भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र में स्थित बलबला की पहाड़ियों पर आरोहण के लिये रवाना हो गया। शुक्रवार को आईटीबीपी के डीआईजी अर्पणा कुमार ने जोशीमठ से 46 सदस्यीय दल को माणा पास सीमा क्षेत्र के लिये रवाना किया। आईटीबीपी के अधिकारियों के अनुसार 74 वर्ष बाद कोई पर्वतारोही दल बलबला की चोटियों को पार करने के लिये निकला है।

बलबला अभियान के लिये पर्वतारोही दल को रवाना करने के मौके पर आईटीबीपी कैम्प सुनील में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डीआईजी अर्पणा कुमार ने कहा कि आईटीबीपी का यह अभियान महत्वपूर्ण है। वर्ष 1947 में पहली बार बलबाल की चोटियों को स्विस पर्वतारोही दल ने पार किया था। इसके बाद बलबला की पहाड़ियों पर किसी भी दल ने चढाई नहीं की है। आईटीबीपी की ओर से बीते वर्ष गंगोत्री 2 को फतह किया गया था। बता दें कि आईटीबीपी के 46 सदस्यीय दल में चार महिला पर्वतारोही भी शामिल हैं।