उत्तराखंड : राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष ने कसे संगठन के नट बोल्ट

Share

देहरादून :- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष संगठन के नट बोल्ट कसने में जुटे हुए हैं। उत्तराखंड प्रवास के दौरान राष्ट्रीय महासचिव भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पांच समूहों की बैठक की है, जिसमें मंत्री और पदाधिकारी भी शामिल हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के सहयोगियों के साथ बैठक की है। उसके बाद टोली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश मदन कौशिक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौत्म, संगठन मंत्री अजेय कुमार तथा महामंत्री कुलदीप कुमार व अन्य उपस्थित रहेंगे। शाम 4:30 से 5:30 बजे तक राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और वॉलिंटियर्स के साथ ही विभिन्न समितियों की बैठक में शामिल होंगे। बैठक के लिए अभी तक बीएल संतोष, दुष्यंत गौतम, मदन कौशिक, सतपाल महाराज, अरविंद पांडे, रेखा आर्य, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल आदि पहुंच चुके हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री भी पहुंचे हैं।