देहरादून :- आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा की पहली बैठक में रविवार को प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए तीन अहम संकल्प प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में कर्नल कोठियाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष दिगमोहन नेगी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
दिगमोहन नेगी ने बताया कि सबसे पहले उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए प्रतिबद्धता का संकल्प लिया गया। दूसरा संकल्प उत्तराखंड की अस्मिता को बचाने के लिए सशक्त भू-कानून का पुरजोर समर्थन और तीसरा संकल्प बेरोजगारी के खिलाफ संघर्ष कर युवाओं को हक दिलाने का है।
इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा कि युवा एनर्जी से भरपूर होता है और यही युवा अपनी मेहनत और लगन से कुछ भी बदल सकता है। हमने इन युवाओं की एनर्जी को सही तरीके से उपयोग करें तो यही युवा आगे चलकर डॉ.कलाम बन सकते हैं।
बैठक में आप प्रभारी ने पहुंचकर युवा मोर्चे के अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं की पार्टी है। हम मुद्दों की बात करते हैं और युवा हमसे बहुत उम्मीद लेकर बैठा है।