सेवा भारती ने नशा मुक्ति अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया

Share

गाजियाबाद। सेवा भारती ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता माया ममता चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्य्क्ष ममता गुप्ता ने नशे से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया।ममता गुप्ता ने कहा कि नशा एक ऐसी समस्या है, जिसकी जड़ें ज्यादातर घरों तक पहुंच चुकी हैं। यह बुराई विकराल रूप धारण कर रही है। समाज से इसे उखाड़ फेंकने के लिए हम सभी को अपना योगदान देना होगा, सबसे अधिक युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं।

धर्म यात्रा महासंघ के पुर्व अध्यक्ष डॉक्टर ओ पी अग्रवाल जी ने अपने उध्बोधन मे कहा कि इस मुहिम के तहत हम लोगों को जागरूक करेंगे और ऐसे लोगो को रोल मॉडल बनाएंगे, जो इसकी गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं। प्रेमलता जी ने कहा कि अब खुलेआम नशे का व्यापार हो रहा है। धार्मिक स्थल व स्कूल के पास दुकान खुल रही हैं। प्रशासन से ज्ञापन देकर मांग की जाएगी कि घनी आबादी से इन्हें हटवाया जाए। उन्होने अपील की कि आम लोगों को भी अपने आसपास खुल रही दुकानों का विरोध करना चाहिए। सुमन गोयल जी ने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति एक व्यक्ति को नशे की गिरफ्त से छुड़ाए तो बहुत बड़ी समस्या हल होगी।

सुनील गुप्ता जी ने कहा कि प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए। उक्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रिंसिपल सीमा भसीन ओर उपाध्यक्ष अतुल आंनद ने किया। विध्यालय के कुछ छात्रों को ज़िन्होने नशा मुक्ति पर अपने विचार व्यक्त किये उन्हें मोमेंटो देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।इस कार्यक्रम में स्कूल के अध्य्क्ष अरविंद त्यागी, प्रिंसिपल सीमा भसीन , कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता, उपाद्यक्ष रामअवतार त्यागी, राकेश गुप्ता,अतुल आंनद,सुनील गुप्ता,सीमा गोयल, प्रेमलता , ममता गुप्ता, डॉक्टर ओ पी अग्रवाल , सुमन गोएल, रमा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।