नई दिल्ली। अगर आप वोडाफोन आइडिया (Vi) के प्री-पेड यूजर हैं और आप डेली 1GB डेटा वाले किफायती रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, तो शायद आपकी तलाश खत्म होने वाली है, क्योंकि हम आपके लिए Vi के दो सस्ते प्री-पेड रिचार्ज प्लान लेकर आये हैं, जो अधिकतम डेली 3GB डेटा, मुफ्त कॉलिंग समेत तमाम तरह की सुविधाओं के साथ आते हैं। Vi के यह दोनों रिचार्ज प्लान 148 और 149 रुपये की कीमत में आते हैं। जहां 148 रुपये वाला प्री-पेड रिचार्ज प्लान दिल्ली समेत कुछ चुनिंदा शहरों के लिए है। वहीं 149 रुपये वाला प्लान पूरे भारत में रिचार्ज के लिए उपलब्ध है। बता दें कि Vi का 148 रुपये वाला प्लान दिल्ली, गुजरात, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडू में उपलब्ध रहेगा।
148 रुपये वाला प्री-पेड प्लान
Vi का 148 रुपये वाला प्री-पेड रिचार्ज प्लान पर डेली 1GB डेटा मिलता है। यह प्लान 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। ऐसे में यूजर को कुल 18GB डेटा मिलता है। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। Vi के इस प्लान को नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था।
149 रुपये वाला प्री-पेड प्लान
Vi का 149 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जो डेली 2GB डेटा के साथ आता है। हालांकि इसी प्लान पर ऐप या फिर वेब एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत 2GB की बजाय अधिकतम डेली 3GB का लुत्फ उठाया जा सकेगा। साथ ही इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसके अलाव यूजर्स डेली 300 SMS की सुविधा का लुत्फ उठा पाएंगे। साथ ही फ्री Vi मूवीज और TV ऐप सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।