तिरंगे के सम्मान में आई, आम जनता मैदान में

Share

गाजियाबाद। गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के विरोध में अब आम जनता मैदान में आ गई है आसपास के इलाके के लोग किसानों के विरोध में खड़ा होना शुरू हो गए हैं. यूपी गेट के आसपास रहने वाले लोग गाजीपुर बॉर्डर पर लगी पुलिस बैरिकेडिंग के पास पहुंचे और किसानों का विरोध किया लोगों का कहना था ।

गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन करने वाले लोग किसान नहीं हो सकते किसान तिरंगे का सम्मान करता है और किसान का बेटा सीमा पर खड़े होकर देश की रक्षा करता है यह लोग किसान नहीं है।

इसके अलावा डाबर तिराहे पर भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि किसान आंदोलन खत्म हो जाना चाहिए क्योंकि किसानों ने 26 जनवरी को बेहद शर्मनाक हरकत की है जिसके बाद पूरे देश में किसानों के खिलाफ माहौल बन रहा है।