काफी समय से ग्रामीणों की समस्या का किया ग्राम पंचायत ने समाधान

Share

गाजियाबाद । आधा दर्जन कॉलोनी में करीब 10,000 से अधिक की आबादी वाले एरिया में लोगों की समस्याओं को देखते हुए ग्राम सभा मसूरी द्वारा एक राशन की दुकान का आवंटन कराने की जिला प्रशासन से गुहार लगाई गई थी। जिसका जिला प्रशासन ने संज्ञान लेकर मसूरी क्षेत्र में एक ऐसे जगह पर राशन की दुकान का आवंटन कर दिया जिससे ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा । इसी को ध्यान में रखते हुए मसूरी ग्राम सभा के ग्राम पूर्व प्रधान सलामु तूउल्ला, प्रधान पति शकील अहमद, हाजी रिजवान सहित तमाम गणमान्य लोगों ने उद्घाटन के अवसर पर मौके पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर जिला प्रशासन की प्रशंसा की है। 

ग्राम प्रधान पति शकील अहमद और पूर्व प्रधान सलामतूउल्ला, हाजी रिजवान ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे होने के चलते दूसरे सड़क के आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी के ग्रामीण गांव में राशन का सामान लेने के लिए आने में हिचक जाते थे। जिससे दुर्घटना की संभावना से बचा जा सके। लिहाजा काफी समय से मांग चल रही थी कि इस समस्या का समाधान होकर एक राशन की दुकान का आवंटन क्षेत्र में किया जाए जिससे कि 10,000 से अधिक की आबादी वाले लोगो को इसका लाभ मिल सके। और इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से लिखित में एक पत्र देकर अवगत कराया गया था। ग्रामीणों की समस्या का समाधान भी हो सके और ग्रामीण को सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिल सके। जिला प्रशासन द्वारा पत्र का संज्ञान लेकर एक दुकान का आवंटन किया गया। जिसका उद्घाटन कर क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया गया है।

ग्रामीणों द्वारा अपने क्षेत्र में राशन की दुकान का उद्घाटन होने पर ग्राम सभा का तहे दिल से शुक्रगुजार होते हुए जिला प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन और ग्राम सभा की पहल पर उनकी समस्या का समाधान किया गया है। जिसका वह शुक्रगुजार है और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं। क्योंकि सड़क पार करने में दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। जिससे कि उन्हें सरकार की योजनाओं से भी वंचित रहना पड़ रहा था। लिहाजा ग्राम सभा के प्रधान पति शकील अहमद, हाजी रिजवान, पूर्व प्रधान सलामतूउल्ला सहित ऐसे तमाम मौजूद लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया जाता है। इस मौके पर पूर्व प्रधान सलामतुला, प्रधान पति शकील अहमद, हाजी रिजवान, शाहिद, इमरान जहूर, मुंशी नगर मोहम्मद, हाजी अब्दुल सलाम अब्बासी, आसिफ एडवोकेट, नूर मोहम्मद सहित काफी संख्या में लोग इस मौके पर मौजूद रहे।