चंबा में सुरंग निर्माण के कारण जर्जर संपत्तियों का डीएम ने लिया जायजा

Share

क्षतिग्रस्त संपत्तियों को लेकर गठित जांच समिति की रिपोर्ट की तलब

नई टिहरी :- डीएम इवा श्रीवास्तव ने चंबा में पेट्रोल पंप से चौराहे तक जर्जर मोटर मार्ग के हालात पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल डामरीकण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। ऋषिकेश मोटर मार्ग पर क्षतिग्रस्त हुए आवासीय भवनों, होटलों व दुकानों को निरीक्षण कर इन्हें खतरा बताते हुए एसडीएम फिंचाराम को ठोस कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए गठित जांच समिति से तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

डीएम ने आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए चम्बा पहुंचकर ऋषिकेश मोटर मार्ग पर क्षतिग्रस्त संपत्तियों का जायजा लिया। उन्होंने आम लोगों को सुरक्षा के लिए उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। डीएम के इस निरीक्षण व आश्वासन से आम लोगों में उम्मीद जगी है। एसडीएम ने फिंचाराम चौहान को एफआर चौहान को निर्देश देते हुए कहा कि निरंतर प्रभावित स्थल का निरीक्षण करते हुए प्रभावितों की सुरक्षा के हितों में आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने प्रभावित भवनों, होटलों व दुकानों की जांच के लिए पूर्व में गठित समिति को अब तक की समस्त जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके।

प्रभावित नगरवासियों का कहना था कि राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर चल रहे निर्माण कार्यों के तहत चम्बा शहर के नीचे से गुजरने वाली सुरंग के निर्माण के कारण आवासीय भवन, होटल व दुकानें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। यह भी कहना था कि निर्माणाधीन सुरंग के कारण सभी प्रकार के भवनों में लगातार दरारें बढ़ रही हैं। दुर्घटना की आशंका निरंतर बनी हुई है। डीएम ने साबली स्थित डंपिंग जोन के निरीक्षण के दौरान क्षमता से अधिक मलबा डंप नहीं करने के निर्देश दिये।